जम्मू-कश्मीर: गुलाम नबी आजाद का बड़ा ऐलान, नई पार्टी बनाएंगे, झंडा और नाम कश्मीरी तय करेंगे

0
255

नेशनल : कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद गुलाम नबी आजाद ने जम्मू में बड़ी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपनी नई पार्टी बनांएगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का झंडा ऐसा होगा, जिसे हर धर्म का आदमी स्वीकार करे। पार्टी का झंडा और नाम कश्मीर की अवाम तय करेगी। अभी तक मैंने पार्टी का नाम तय नहीं किया है। झंडा और नाम कश्मीरी तय करेंगे। मेरी पार्टी को मैं हिंदुस्तानी नाम दूंगा, जिसे हर कोई समझ सके। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि मेरी नई पार्टी बनाने से उनमें बोखलाहट है, लेकिन मैं किसी का बुरा नहीं चाहता हूं।

हमें बदनाम करने वालों की पहुंच सिर्फ ट्विटर, कंप्यूटर और SMS तक

उन्होंने जम्मू-कश्मीर के अपने मुख्यमंत्रित्व काल में पूरी की गई विकास योजनाओं का जिक्र किया। गुलाम नबी ने कहा कहा कि जब मैं सीएम था तो भ्रष्टाचार को बंद किया था, उन्होंने कहा कि पिछले 26 साल में अगर किसी राज्य के लिए सबसे ज्यादा योजनाओं को मंजूरी दिलवाई है तो वह है जम्मू-कश्मीर है। आजाद ने जम्मु के कॉलोनी में रैली का संबोधित करते हुए कहा कि वो लोग जो हमें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं उनकी पहुंच सिर्फ ट्विटर, कंप्यूटर और SMS पर है।

हमने अपने खून-पसीने से कांग्रेस को बनाया

इसलिए कांग्रेस जमीन से गायब हो गई है, साथ ही नबी ने यह भी कहा आज मैं देखता हूं कि कांग्रेस के लोगों को जब सुबह बस से जेल में ले जाया जाता है और वे उसी समय DG एवं पुलिस कमिश्नर को फोन करते हैं और कहते हैं कि हमारा नाम लिख लीजिए और हमें 1 घंटे में छोड़ दीजिए इसलिए आज कांग्रेस आगे नहीं बढ़ पा रहा है। लेकिन 1975 के आसपास जब मैं इंदिरा गांधी के समर्थन में विरोध प्रदर्शन कर रहा था तो उस वक्त ऐसा नहीं था। मैं करीब एक साल जेल में बंद रहा। गुलाम नबी ने कहा, “हमने अपने खून-पसीने से कांग्रेस को बनाया है। यह कम्प्यूटर, ट्वीट और एसएमएस से नहीं बनी है।”

49 असेंबली इलेक्शंस में से 39 कांग्रेस हार गई

आजाद ने कांग्रेस की बदहाली को उजागर करते हुए कहा कि ‘कांग्रेस का हाल हम देख रहे हैं। पिछले 8 साल से हम पूरे देश में देख रहे हैं। 49 असेंबली इलेक्शंस हुए, उसमें 39 कांग्रेस हार गई। अब केवल 2 राज्यों में कांग्रेस है। बता दें कि, आजाद ने 26 अगस्त को कांग्रेस छोड़ दी थी। उनके बाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर समेत चार नेताओं ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दिया। इनके अलावा जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद, पूर्व मंत्री माजिद वानी और मनोहर लाल शर्मा ने भी कांग्रेस छोड़ दी थी। कुल मिलाकर 64 नेता कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here