दक्षिण अमेरिका पहुंचे पहली आधिकारिक यात्रा पर जयशंकर

0
237

अमेरिका: दक्षिण अमेरिका की पहली आधिकारिक यात्रा पर आए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पराग्वे में महात्मा गांधी की एक आवक्ष प्रतिमा का अनावरण किया और ऐतिहासिक ‘कासा डी ला इंडिपेंडेंशिया’ की यात्रा की। यहीं से दो सदी से भी अधिक समय पहले दक्षिण अमेरिकी देश की आजादी का आंदोलन शुरू हुआ था। जयशंकर दक्षिण अमेरिका के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के मकसद से अपनी छह दिवसीय यात्रा के पहले चरण पर ब्राजील पहुंचे।

 

दक्षिण अमेरिका  के दौरे दौरान जयशंकर पराग्वे और अर्जेंटीना की यात्रा भी कर रहे हैं। उन्होंने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘पराग्वे के एसनसियोन में महात्मा गांधी जी की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण करके गर्व की अनुभूति हुई। शहर के प्रमुख तट पर इसे स्थापित करने के एसनसियोन नगरपालिका के फैसले की सराहना करता हूं। यह एकता को दर्शाता है, जो कोविड महामारी के दौरान मजबूती से व्यक्त की गयी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here