सनकी किंग की धमकियांः अमेरिका-द.कोरिया ने सैन्य अभ्यास किया शुरू

0
246

कोरियाः अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया की बढ़ती परमाणु धमकी के खिलाफ अपनी सुरक्षा मजबूत करने की कवायद के तौर पर सोमवार को बड़े पैमाने पर संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किया। यह पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों का सबसे बड़ा संयुक्त सैन्य अभ्यास है। इन अभ्यासों पर उत्तर कोरिया आक्रोशित प्रतिक्रिया दे सकता है। ‘उल्ची फ्रीडम शील्ड’ अभ्यास दक्षिण कोरिया में एक सितंबर तक जारी रहेंगे और इसमें विमानों, युद्धक जहाजों, टैंकों तथा संभावित रूप से हजारों सैनिकों के साथ अभ्यास किया जाएगा।

अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने अपने अभ्यासों को रक्षात्मक बताया है जबकि उत्तर कोरिया इन्हें आक्रमण का अभ्यास मानता है। दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय के प्रवक्ता चो जूंग-हून ने बताया कि दक्षिण कोरिया को अभी उत्तर कोरिया के किसी असामान्य गतिविधि को अंजाम देने या अन्य कोई संकेत नहीं मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here