युवा वर्ग व आने वाली पीढिय़ों को अपनी संस्कृति से जोड़ना हमारा फर्ज: संजीव अरोड़ा

0
355

होशियारपुर । कश्मीरी बाजार घंटा घर के दुकानदारों की तरफ से संक्राति के मौके पर भंड़ारा लगाया गया। शाखा बग्गा, रमेश कुमार व कमलजीत सिंह व अन्य दुकनदारों के सहयोग से लगाए गए इस भंडारे में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा विशेष तौर से उपस्थित हुए। इस अवसर पर संजीव अरोड़ा ने कहा कि उन्हें यह देखकर काफी खुशा होती है कि हमारे युवा व आने वाली पीढिय़ों तक हमारी संस्कृति पहुंचे उसके लिए हमारे समाज का प्रौढ़ वर्ग हर दिन त्योहार को संस्कृत अनुसार मनाते हैं ताकि उन्हें प्रेरणा मिल सके। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति अनुसार संक्रांति को अगले माह का शुभारंभ होता है तथा इस दिन मंदिर एवं गुरुद्वारों में विशेष धार्मिक आयोजन किए जाते हैं। श्री अरोड़ा ने लंगर सेवा करते हुए लोगों से आह्वान किया कि वह अपनी सभ्यता से जुड़ें तथा अपने बच्चों को इसकी जानकारी दें। इस मौके पर शौर्य बग्गा, बब्बू, सागर बग्गा व अन्य दुकानदार साथी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here