​​​​​​​इकबालप्रीत सहोता को हटा चट्‌टोपाध्याय को बनाया कार्यकारी DGP; ड्रग केस में बड़ी कार्रवाई के आसार

0
656

चंडीगढ़। नेटवर्क न्यूज़। पंजाब में आधी रात को बड़ा उलटफेर हो गया। पंजाब सरकार ने अचानक इकबालप्रीत सहोता को कार्यकारी डीजीपी के पद से हटा दिया। उनकी जगह पर सिद्धार्थ चट्‌टोपाध्याय को यह चार्ज दे दिया गया है। सहोता की नियुक्ति को लेकर पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू लगातार विरोध जता रहे थे। चट्‌टोपाध्याय ही सिद्धू की पसंद थे] लेकिन सीएम चरणजीत चन्नी ने अपनी पसंद के इकबालप्रीत सहोता को डीजीपी का चार्ज दे दिया। हालांकि अब इस नई तैनाती के बाद पंजाब में ताबड़तोड़ पुलिस कार्रवाई होने की उम्मीद जताई जा रही है।

ड्रग केस में बढ़ी हलचल

आधी रात को अचानक डीजीपी को बदलने से पंजाब के बहुचर्चित ड्रग केस में हलचल बढ़ गई है। माना जा रहा है कि यह कदम ड्रग केस में कार्रवाई के लिए उठाया गया है। पंजाब की कांग्रेस सरकार के निशाने पर विरोधी और खासकर अकाली दल के नेता हैं। नए कार्यकारी डीजीपी बनाए गए सिद्धार्थ चट्‌टोपाध्याय इससे पहले बादल परिवार के वित्तीय लेन-देन की भी जांच कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here