होशियारपुर। रयात बाहरा नर्सिंग कॉलेज में नए सेशन दौरान दाखिल हुए छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया जिस में बीएससी नर्सिंग ,पोस्ट बेसिक नर्सिंग और सर्टिफिकेट कोर्सेज के छात्रों ने हिस्सा लिया।
–रिम्पी को मिस और अलौकिक को मिस्टर फ्रेशर घोषित किया गया
इस मौके कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनाक्षी चांद ने नए छात्रों का स्वागत करते हुए कॉलेज के नियमों के बारे बताया और अनुशासन में रहने के लिए कहा। छात्रों ने गिद्धा ,भांगड़ा ,सोलो डांस , गीत के अलावा फैशन शो पेश किया। इस दौरान रिम्पी को मिस और अलौकिक को मिस्टर फ्रेशर घोषित किया । इस मौके डॉ सुखमीत बेदी , प्रो राजकिरण , प्रो मनप्रीत कौर , प्रो रितिका , प्रो कंचन , प्रो शिवानी , प्रो शबीना , साहिल के अलावा कॉलेज का समस्त स्टाफ उपसिथत था।