खाद्य एवं सुरक्षा विभाग ने की छापेमारी, दुकानदारों में मचा हड़कंप

0
169

रोहतक : खाद्य एवं सुरक्षा विभाग लगातार छापेमारी कर रहा है। जिसके तहत टीम ने रोहतक के माल गोदाम रोड पर सैंपलिंग अभियान चलाया। विभाग की छापेमारी के चलते दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया।

बता दें कि खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने रोहतक के माल गोदाम रोड से कुल सात सैंपल भरे। इसमें से नमक, हल्दी, धनिया पाउडर, गजक, दलिया, पोहा व जीरा शामिल है। सभी सैंपलों को जांच के लिए चंडीगढ़ लैब में भेज दिया है।

गौर रहे कि विभाग द्वारा त्योहारी सीजन में भी छापेमारी की गई थी। त्योहारी सीजन के बाद अब फिर से सैंपलिंग शुरू कर दी है। दिवाली पर सीएम फ्लाइंग व खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने लगातार छापेमारी की थी। ताकि दीपावली पर मिलने वाली खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता बेहतर रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here