महिलाएं बोलीं- ‘एसएसपी साहब साडे घर दे भांडे वी विक गए, नशा खत्म करवा दो

0
268

बठिंडा :  महिलाएं बोलीं किरपा करके पिंड विचों नशा खत्म करदो, नहीं तां असीं मर जावांगे।’ यह बातें सोमवार को एसएसपी जे एलनचेजियन से मिलने उनके दफ्तर पहुंचीं गांव बीड़ तलाब की महिलाओं ने कहीं। उन्होंने एसएसपी को गांव में नशा बेचने वाले 20 नशा तस्करों के नाम की लिस्ट भी सौंपी। एसएसपी ने आश्वासन दिया कि गांव से नशा खत्म किया जाएगा।

जीतो, प्रीतम कौर, ने एसएससी को बताया कि उनके गांव में कुछ लोग लंबे समय से चिट्टे का कारोबार कर रहे हैं। पुलिस को पता होने के बाद भी नशा तस्करों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। हालात यह हैं नशा तस्करों को बचाने में भी पुलिस भूमिका निभाती है और झूठी कहानी बनाकर अधिकारियों के पास पेश किया जाता है। जिले में दो महीने में दस लोगों और उनके गांव में ही डेढ़ साल में दस लोग नशे में मारे जा चुके हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here