रयात बाहरा फार्मेसी कॉलेज में अलुमनाई मीट -2024 का आयोजन

0
81

होशियारपुर। रयात बाहरा फार्मेसी कॉलेज में अलुमनाई मीट -2024 का आयोजन किया गया। जिस की अधक्ष्यता कैंपस डायरेक्टर डॉ चंद्र मोहन ने की। इस मौके कॉलेज के 50 के करीब पूर्व छात्रों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

— कार्यक्रम में 50 के करीब पूर्व छात्रों ने हिस्सा लिया।

 

इस मौके कॉलेज प्रभारी डॉ अमित शर्मा ने सभी आये पूर्व छात्रों का स्वागत किया और कहा कि अलुमनाई मीट में अपने पूर्व छात्रों के साथ बातचीत करना एक महत्वपूर्ण और उत्साहजनक अनुभव होता है। यह एक मौका होता है जब हम सभी मिलकर अपने प्रारंभिक दिनों की यादों को ताजा करते हैं। डॉ चंद्र मोहन ने अपने संबोधन में कहा कि अलुमनाई मीट से हम न तो सिर्फ अपने संगठन को मजबूत करते हैं, बल्कि हम अपने छात्रों को भविष्य में उत्तम सफलता के लिए तैयार करते हैं और एक-दूसरे के साथ साझा करते हैं। उन्होने कहा कि एलुमनाई के माध्यम से प्राप्त होने वाले लाभों में नेटवर्किंग की सुविधा, करियर सलाह, और आपसी सहायता मिल सकती है जिससे शिक्षा हासिल कर रहे छात्र लाभ ले सकते हैं। इस मौके पूर्व छात्रों ने अपने -अपने अनुभवों को मौजूदा छात्रों के साथ सांझा किया। इस अलुमनाई मीट को प्रो सिमरजीत कौर ने को -ओडीनेट किया। इस मौके डॉ. पल्लवी पंडित, हरिंदर जसवाल, डॉ कुलदीप वालिया, सी.वी. जोशी और कॉलेज का समस्त स्टाफ उपस्थित था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here