कांस्टेबल ने पत्नी और बेटी को दहेज न लाने पर घर से निकाला

0
411

अमृतसर: थाना ब्यास की पुलिस ने बटाला में रहने वाले पंजाब पुलिस के कांस्टेबल नरेश शर्मा और उसकी मां नीलम शर्मा के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के आरोप में केस दर्ज किया है। चीमा कालोनी निवासी अंजू शर्मा ने आरोप लगाया कि ससुराली उनसे पांच लाख रुपये और एक महंगी कार की मांग कर रहे थे। एएसआइ सुखविदर सिंह ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। अंजू शर्मा ने बताया कि वह पीएचडी कर चुकी हैं। 16 जनवरी 2019 को उसकी शादी बटाला पुलिस में तैनात कांस्टेबल चेतन शर्मा के साथ हुई थी। चेतन अपने परिवार के साथ बटाला स्थित ओहरी कालोनी में रहता है। मायके वालों ने हैसियत के मुताबिक दहेज भी दिया था। अंजू ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ दिन बाद ही पति और सास की तरफ से दहेज कम लाने को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। उससे पांच लाख रुपये और महंगी कार लाने की मांग की जाने लगी।

इस बीच उसने एक बच्ची को भी जन्म दिया। आरोपितों ने 17 जुलाई 2021 को दोनों को घर से निकाल दिया। तब से वह अपने पिता के घर पर रह रही हैं। प्रतिबंधित गोलियों समेत गुरसेवक काबू गांव मानोचाहल के पास गुरसेवक सिंह उर्फ सोनू नामक युवक को 450 प्रतिबंधित गोलियों समेत एसआइ बलबीर सिंह ने काबू किया। थाना सदर में आरोपित के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। इसी तरह कस्बे के बाठ ढाबे के पास थाना प्रभारी हरजीत सिंह द्वारा नाकाबंदी की गई। इस दौरान बिना नंबरी पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार बलजीत सिंह निवासी गांव मोहम्मूदके (माल हथाड़), जिला फिरोजपुर को 20 ग्राम हेरोइन सहित काबू कर लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here