हिमाचल में मानसून से निपटने की तैयारी, 24 घंटें खुले रहेंगे आपदा कंट्रोल रूम

0
220

धर्मशाला : पिछली बरसात ने काफी कहर बरपाया था और शुरू में ही करोड़ों रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था। जान माल का नुकसान हुआ था। इस बार मानसून सीजन शुरू होने से पहले प्रशासन तैयारी में है और बरसात के मौसम में होने वाली समस्याओं से निपटने की तैयारी की है। मानसून सीजन में आपदाओं से निपटने के लिए जिला तथा उपमंडल स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम 24 घंटे खुले रहेंगे ताकि आपदा से त्वरित प्रभाव से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि आपदा से निपटने के लिए आवश्यक उपकरण भी उपमंडल स्तर पर उपलब्ध करवाए गए हैं। इसके साथ ही होमगार्ड तथा वालंटियर्स की टीमें भी गठित की गई हैं जो कि आपदा के दौरान त्वरित प्रभाव से कार्य करेंगी।

उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने बताया कि मानसून से पहले की तैयारियां करने के लिए अधिकारियों को कहा है। अधिकारियों को कहा है कि मानसून सीजन के दौरान प्रभावितों को फौरी राहत तुरंत उपलब्ध करवाने तथा पुनर्वास के कार्यों को त्वरित प्रभाव से पूरा किया जाए और किसी भी स्तर पर कोताही नहीं बरतें ताकि प्रभावित लोगों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं झेलनी पड़े। विभागों को मानसून सीजन के दौरान आपदा प्रबंधन से जुड़े कार्यों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने निर्देश भी दिए गए हैं ताकि आपदा प्रबंधन का कार्य सुचारू रूप से सके।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here