अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग में पंजाब हेल्थ सिस्टम्स कॉर्पोरेशन के कम्प्यूटर ऑपरेटर हड़ताल पर

0
482

होशियारपुर,अमनदीप बेदी /अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग में पँजाब हेल्थ सिस्टम्स कॉर्पोरेशन के अधीन आते कम्प्यूटर ऑपरेटर मंगलवार से हड़ताल पर है। इस दौरान उन्होंने पँजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए उन्हें पक्का किए जाने की मांग की। बता दे कि मंगलवार से हड़ताल पर हैं व मंगलवार को वह मोहाली में चल रहे रोष प्रदर्शन में शामिल होने गए थे। जानकारी देते हुए सरकारी अस्पताल होशियारपुर में डाटा ऑपरेटर विभाग यूनियन की जिला अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बताया कि वह 20 साल से सरकारी अस्पताल में विभिन्न प्रकार की अपनी सेवाएं दे रहे है। इतने सालों की सर्विस के बाद भी उनकी तनख्वाह बहुत कम है। वह रेगुलर करने की जायज़ मांगो को लेकर पिछले लंबे समय से सँघर्ष कर रहे है। उनकी मांग सरकार तक अगर पहुंचती भी है तो सरकार उनकी मांगों को अनदेखा कर सौतेला व्यवहार कर रही है। उनका कहना है कि कॉर्पोरेशन के उच्चधिकारी सही तरीके से उनका पक्ष सरकार के आगे नही रख रहे। इस को लेकर वह सिविल सर्जन होशियारपुर, सचिव स्वस्थ व परिवार भलाई विभाग चंडीगढ़ व एमडी पँजाब हेल्थ सिस्टमस कॉर्पोरेशन फेस 8 मोहाली के नाम ज्ञापन देने जा रहा रहे है। रेखा ने बताया कि कोविड काल मे भी उनहोने अपनी जान की परवाह न करते हुए अपनी सेवाओं को पूरी तनदेही से निभाया है। मगर उन्हें सरकार द्वारा इसका भी कोई बनता मानभत्ता नही जारी किया गया।
उनकी कहना ही कि जब तक सरकार उनकी इन जायज मांगो को पूरा कर सभी कम्प्यूटर ऑपरेटरों को पक्का नही करती तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी।

इस अवसर पर एसडीएच दसूहा से हरीश शर्मा, सीएससी शाम चौरासी से नवदीप सिंह, श्वेता सूद, जतिंदर ठाकुर, इंदु जसवाल, करतार सिंह, विवेक अग्निहोत्री, पूजा चौधरी सरकारी अस्पताल टांडा व मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here