तेज़ बुखार में अमिताभ बच्चन को डायरेक्टर के घर लेकर पहुंच गए थे सलीम खान, ऐसे मिली थी फिल्म शोले

0
921

होशियारपुर : फ़िल्मी जगत : अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र स्टारर फिल्म ‘शोले’ साल 1975 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म अमिताभ बच्चन के करियर में मील का पत्थर साबित हुई थी। लेकिन वह डायरेक्टर रमेश सिप्पी की पहली पसंद नहीं थे। इसका खुलासा खुद सलीम खान ने एक इंटरव्यू में किया था। सलीम खान ने बताया था कि उन्होंने ही अमिताभ का नाम डायरेक्टर रमेश सिप्पी के सामने सबसे पहले लिया था। हालांकि वह पहले अमिताभ को कास्ट करने को लेकर काफी संदेह की स्थिति में भी थे, लेकिन बाद में उन्हें मनाया था।

सलीम खान ने कोमल नहाटा के साथ बातचीत में बताया था, ‘अमिताभ ने कई फिल्मों में काम किया था, लेकिन इसमें से सभी फिल्मों ने अच्छा बिजनेस नहीं किया था। कुछ फिल्में चली थीं, लेकिन कुछ फ्लॉप भी हुई थीं। मेरी लिखी हुई फिल्म ज़ंजीर से उन्हें पहचान जरूर मिली थी, लेकिन अभी भी उन्हें खुद को स्थापित करना बाकि था। हम चाहते थे कि वो हमारी लिखी हुई फिल्म में काम करें। शुरुआत में रमेश सिप्पी साहब तो अमिताभ को जानते भी नहीं थे। हमने उन्हें एक स्पेशल शो रखा था औ र यहीं अमिताभ की मुलाकात करवाई थी।’

कितनी मिली थी फीस: सलीम खान ने बताया था, ‘अमिताभ बच्चन को उस समय शोल करने के लिए एक लाख रुपए फीस मिली थी। ये कॉन्ट्रैक्ट भी हमारे सामने ही साइन हुआ था। जावेद साहब और मुझे वो शोले के लिए डेढ़ लाख रुपए दिए गए थे। ऐसा ही दीवार के समय भी हुआ था जब प्रोड्यूसर ने राजेश खन्ना को साइन करने का मूड बना लिया था। ये लगा लीजिए कि बस कॉन्ट्रैक्ट साइन ही हो चला था। लेकिन हमने अंत में जाकर अमिताभ बच्चन का नाम आगे कर दिया। उन्होंने हमारी बात भी मान ली। ऐसा बहुत सारे किस्से हैं जब हमने अमिताभ की किसी न किसी तरीके से मदद की।’

सलीम खान आगे कहते हैं, ‘शोले में अमिताभ का किरदार अपने आप में बहुत अलग था। क्योंकि उसे लिखते हुए हम लोगों ने बहुत सारी चीजों का ध्यान भी रखा था। अब जब हमने रमेश सिप्पी से अमिताभ को लेने के लिए कहा तो उन्हें भी लगा कि शायद ये सही कह रहे हैं क्योंकि हमने इससे पहले कई हिट फिल्में दे दी थीं। वो मान गए, लेकिन अमिताभ को ये पता लगना बाकि था। हम लोग तेज़ बुखार में ही अमिताभ को उठाकर रमेश सिप्पी साहब के घर ले गए। यहां हमने अमिताभ से कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया।’

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here