लोकां दे सहारे लक्खां होनगे मेरा ए सहारा इक्क तू: साध्वी भुवनेश्वरी देवी जी

0
371
होशियारपुर (राकेश): सतगुरु सेवा ट्रस्ट होशियारपुर द्वारा श्री गीता भवन, मानस कुंज आश्रम श्री माता चिंतपूर्णी मार्ग आदमवाल होशियारपुर में एक शाम कन्हैया के नाम का आयोजन किया गया। भारत की महान विभूति सनातन धर्म की ध्वजा वाहक, सुविख्यात साध्वी सुश्री भुवनेश्वरी देवी जी ने हमारो धन श्री राधा एवं अपनी धुन में रहता हूं, राधे राधे कहता हूं, सुनाकर सत्संग को आगे बढ़ाते हुए कहा कि सत्संग में आना बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने श्री रामचरितमानस जी की चौपाई अति हरि कृपा जा पर होई का वर्णन करते हुए कहा कि जिन पर हरि कृपा और वह भी बहुत ज्यादा होती है वही सत्संग में आ पाते हैं। यही सत्य है और सत्य के बिना तो कोई स्थान खाली ही नहीं है। जहां तक कि हमारा शरीर भी सत्य है और यही सत्य जब शरीर से निकल जाता है तो शरीर ढेर हो जाता है और तुरंत उसके सगे संबंधी उसे राख कर देने के लिए आतुर हो जाते हैं।
उन्होंने कहा कि जब तक तन अस्वस्थ रहेगा, मन शांत हो ही नहीं सकता। इसलिए तन की स्वस्थता अति आवश्यक है। उन्होंने स्वास्थ्य जीवन का मंत्र बताते हुए कहा कि जैसे हम सुबह मोबाइल चार्ज करते हैं और सारा दिन निकल जाता है, इसी तरह सुबह एक-दो घंटे प्रभु सिमरन से शरीर को चार्ज कर लेना चाहिए। पूज्या महाराज जी ने कहा कि जब शरीर पूरी तरह नाम में चार्ज हो जाएगा तो फिर 5 चोर काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार भी तुम्हारे अधीन हो जाएंगे। हर सांस में सुमिरन हो जाए तो फिर देखना संसार का मजा ही कुछ अलग हो जाएगा। उन्होंने सतेंद्र सरताज का गीत इबादत कर इबादत करने दे नाल गल बनदी ए किसे दी अज्ज वनदी ए, किसे दी कल वनदी ए सुनाकर भावविभोर किया।
 विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने विशेष रूप से सत्संग में अपनी हाजिरी लगवाई। अरोड़ा ने कहा कि महाराज जी की विशेष कृपा होशियारपुर वासियों पर हुई है और जो भी आश्रम में बन रहा है वह सब होशियारपुर वासियों के लिए ही है। उन्होंने जहां बन रहे लंगर हाल के लिए दस लाख रूपये का चेक भी महाराज जी को दिया। साध्वी जी ने कहा कि जो प्रभु कार्य में सहायता करता हो, उसकी सहायता करना हमारा भी कर्तव्य बन जाता है। अरोड़ा को ट्रस्ट के सभी अधिकारियों के साथ-साथ महाराज जी ने सम्मानित भी किया। इस मौके अन्य के इलावा चेयरमैन प्रेम सिंह राजपुरोहित, प्रधान तिलक राज गुप्ता, रविंद्र मेहता, सोहनलाल, विपन कुमार, राकेश भसीन, नरेश सेठी, चंद्रमोहन, विनोद कुमार, कुश कुमार, मंगत राम, महेंद्र सिंह, अरुण, राकेश भार्गव, हरिराम, गौतम, अनुभव,पुनीत के साथ-साथ ट्रस्ट की सभी इकाइयों के प्रधान राकेश शर्मा भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here