मणिकर्ण के चोज नाला में फटा बादल, नुकसान की आशंका

0
218

कुल्लू : जिला कुल्लू की मणिकरण घाटी के चोज गांव में सुबह के समय नाले में बादल फट गया। वहीं नाले में बादल फटने के चलते कुछ घर भी इसकी चपेट में आ गए हैं। इसके अलावा गांव की ओर जाने वाला पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं ग्रामीणों ने इस बारे कुल्लू प्रशासन को भी सूचित कर दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम भी मौके की ओर रवाना हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू में रात से ही बारिश हो रही थी। ऐसे में सुबह के समय चोज नाले में बादल फट गया। बादल फटने के कारण नाले के साथ लगते घरों को भी खासा नुकसान हुआ है। वही बताया जा रहा है कि इसमें कुछ लोग भी बह गए हैं। गांव की ओर जाने वाला एकमात्र पुल भी इसकी चपेट में आ गया है। जिससे अब रेस्क्यू करने में भी प्रशासन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि नाले में बादल फटने की सूचना मिली है और अब पुलिस व प्रशासन की टीम मौके की ओर रवाना कर दी गई है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए वे नदी व नालों के किनारे ना जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here