WSO ने लिया कड़ा संज्ञान, कनाडा में दाढ़ी कारण नौकरी से निकाले गए सैकंड़ों से ज्यादा सिख

0
194

कनाडाः विदेश बसने के इच्छुक पंजबियों के लिए कनाडा मनपसंद देश है। यही वजह है कि यहां बड़ी संख्‍या में सिख रहते हैं और बिजनेस औऱ नौकियां करते हैंं। लेकिन कनाडा प्रशासन के एक कदम से सिखों में रोष पैदा हो गया है। टोरंटो सिटी प्रशासन ने 100 से ज्यादा सिक्योरिटी गार्ड को दाढ़ी के कारण नौकरी से हटा दिया है। इसके बाद सिख संगठनों में भारी रोष है।

प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा गार्ड के लिए N95 मास्क लाज़िमी है और सिखों की दाढ़ी होने के कारण वह इसे सही ढंग से पहन नहीं पाते इसलिए इसी पूरी फिटिंग के लिए क्लीन शेव गार्ड की ज़रूरत है। फिट टेस्ट के समय चेहरे पर दाढ़ी रखने की इजाज़त नहीं है।मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए  वर्ल्ड सिख आर्गेनाइजेशन ऑफ कनाडा (WSO) ने नौकरी से निकाले गए सिख सुरक्षा गार्डों की तुरंत बहाली की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here