होशियारपुर । पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया हैं कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अभी पंजाब का दौरा करके हिमाचल में दाखिल भी नहीं हुई है कि उसका असर दिखने लगा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश को तथा समुदायों को जोड़ने की बात करके भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं, जबकि पूरे भारत में धर्मों तथा समुदयों का आपसी मेल-मिलाप व भाईचारा दुनिया के किसी भी अन्य देश से बेहतर है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के लिए भारत जोड़ो यात्रा से ज्यादा महत्वपूर्ण है कि आपसी भाईचारे तथा लोकतांत्रिक परंपराओं को अपनी पार्टी में लागू करके कांग्रेस को टूटने से बचाएं। उन्होंने कहा कि सरदार मनप्रीत सिंह बादल कांग्रेस व अकाली दल में वरिष्ठ तथा प्रतिष्ठित नेता रहे हैं। भारत जोड़ों यात्रा के दौरान ही उनका कांग्रेस छोड़ना साफ संदेश देता है कि पंजाब को कांग्रेस मुक्त होने में ज्यादा देरी नहीं है।