स्कूल के बच्चाें ने पौधे लगा कर मनाईया पृथ्वी दिवस

0
315

पटियाला : पृथ्वी दिवस को लेकर बसंत ऋतु यूथ क्लब त्रिपड़ी पटियाला ने ग्राम पंजोला के नेताजी पब्लिक स्कूल में प्लांटेशन एवं ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। क्लब के संस्थापक राजेश शर्मा ने कहा कि धरती को बचाने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने और पानी बचाने के साथ-साथ गांव के तलाबों को पुनर्जीवित करने की जरूरत है। प्रत्येक व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि वह भू जल स्तर बचाने व पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प ले।

स्कूल की निदेशक पूजा गुप्ता और स्कूल की प्रिसिपल अंजू रतन ने कहा कि प्रत्येक बच्चे के जन्मदिन के अवसर पर उनके स्कूल में पौधे लगाए जाते हैं और पौधे उन्हें उपहार के रूप में दिए जाते हैं। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक ओम दत्त शास्त्री ने भी कहा कि हमें पृथ्वी को बचाने के लिए अधिक कीटनाशकों से बचना चाहिए। मौके पर अमनदीप, हरमन, कमलजीत, मोनिका रानी, अर्शप्रीत, इंजीनियर राबिन सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here