पाकिस्तान में बाढ़ से बुरे हाल, बन गई 100 किमी की झील

0
328

पाकिस्तान में खतरनाक बाढ़ से बुरे हाल है। बाढ़ ने सिंध प्रांत में सिधु नदी के तेज प्रवाह के चलते 100 किलोमीटर चौड़ी एक आंतरिक झील बना डाली है। यह जानकारी उपग्रह से मिले चित्र से हुई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक NASA के मोडिस उपग्रह सेंसर से 28 अगस्त को ली गई नई तस्वीरें दिखाती हैं कि कैसे भारी बारिश और सिंध नदी के उफान ने पाकिस्तान के अधिकांश हिस्से को जलमग्न कर दिया है।

अंतरिक्ष से ली गई तस्वीरों में दिख रहा है कि लगभग 100 किमी चौड़ी झील बन गई है। फसल का एक बड़ा हिस्सा पानी में समा गया है। तस्वीर में दिखने वाला पानी नीले रंग में है। यहां पहले कभी मिट्टी और घास हुआ करती थी लेकिन अब यहां झील नजर आ रही है। पाकिस्तानी मौसम विभाग का कहना है कि जब से उन्होंने मौसम का रिकॉर्ड रखना शुरू किया है तब से ये अब तक के सबसे खराब हालात हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here