कपूरथला। गौरव मढ़िया । कपूरथला पुलिस ने जनवरी 2023 में ढिलवां इलाके में एक पिता का अपहरण कर विदेश में रह रहे उसके बेटों से तीन करोड़ रुपये की फिरौती मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने एक आरोपी के पास से 950 ग्राम हेरोइन भी बरामद की है। इसके साथ ही पांच हथियार, बुलेट प्रूफ जैकेट समेत कई अन्य सामान बरामद किया है. साथ ही जानकारी मिली है कि ढिलवां थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर तीन दिन का रिमांड हासिल किया है. थाना ढिलवां को दिए बयान में गांव गाजी गुड़ाना (ढिलवां) निवासी राजबीर कौर ने बताया कि उसके पति लखविंदर सिंह का गांव गाजी गुडाना निवासी गुरइकबाल सिंह व उसके पुत्र सुखजिंदर सिंह ने अपहरण कर लिया है. और तीन करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है , फिरौती नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है जिसके खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह हेरोइन की खरीद-फरोख्त का भी धंधा करता था। लखविंदर सिंह को अगवा करने से पहले उसने फिरोजपुर बार्डर के एक व्यक्ति से एक किलो हेरोइन खरीदी थी, जिसे उसने गांव गाजी गड़ाना के मोटर रूम में एक बॉक्स में छिपा दिया था. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसकी मोटरसाइकिल से छापेमारी कर 950 ग्राम हेरोइन बरामद की है. एसएसपी कपूरथला नवनीत सिंह बैंस ने कहा कि यह फिरौती मांगने वाला बड़ा गिरोह है। इसमें 12 से 15 लोग शामिल हैं। इस मामले के बंद होने से करीब तीन से चार जिलों में फिरौती मांगने के मामले सुलझ जायेंगे. गिरफ्तार आरोपियों की शिनाख्त पर पुलिस ने बुलेट प्रूफ जैकेट समेत पांच हथियार बरामद किए हैं. इन लोगों ने कई जगहों पर फिरौती मांगी थी। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.