होशियारपुर। रयात बाहरा में श्री गुरु रविदास महाराज जी का प्रकाश पर्व बड़े उत्साह श्रद्धा से मनाया गया। इस संबंध में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के दौरान कैंपस के सभी कॉलेजों के प्रिंसिपलों ,अध्यापकों , छात्रों ने हाज़री लगाते हुए श्री रविदास जी की तस्वीर पर श्रद्धा के फूल अर्पित करते हुए नमन किया । सभी ने विश्व शांति और सभी के जीवन में खुशी के लिए अरदास की। इस अवसर पर कैंपस डायरेक्टर डॉ चंद्र मोहन ने छात्रों को गुरु रविदास जी और उनके जीवन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि गुरू रविदास उन महान सन्तों में अग्रणी थे। जिन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान किया। इस मौके खीर का प्रसाद भी बांटा गया। इस मौके डॉ हरिंदर गिल , कुलदीप राणा , हरिंदर जस्वाल , गुरप्रीत बेदी , सीवी जोशी , चरणप्रीत चन्नी , चिराग के अलावा कैंपस का समस्त स्टाफ ने गुरु साहिब को नमन किया।