कांग्रेस समेत दूसरी विरोधी पार्टियां कर रही है लोगों को गुंमराह -वरिदर परहार

0
832

होशियारपुर। विधान सभा हलका होशियारपुर में पड़ते गाँव थत्थला में बसपा -अकाली दल के वर्करों और नेताओं की हुई मीटिंग दौरान बसपा-अकाली दल गठजोड के होशियारपुर हलके से उममीदवार वरिंदर परहार विशेष तौर पर पहुँचे जिनका मीटिंग में पहुँचने पर गाँव वासियों की तरफ से जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके अपने संबोधन में वरिंदर परहार ने कहा कि जैसे -जैसे पंजाब विधान सभा का चुनाव नजदीक आ रहा हैं वैसे-वैसे कांग्रेस, भाजपा और आप के नेताओं की बयानबाजी में झूठ का भार बढऩे लग पड़ा है और इन पार्टियों के नेता सूबा निवासियों के वोट प्राप्त करने के लिए गुमराह करते हुए वह वायदे भी कर रहे हैं जो कि वास्तव में कभी भी पूरे नहीं हो सकते। परहार ने कहा कि विरोधी पार्टियों के पास पंजाब के उस माडल के लिए दो शब्द भी नहीं हैं जिस माडल को अमलीजामां पहनाकर सूबे को विकास के रास्ते पर चलाते हुए पंजाब के नौजवानों के लिए रोजग़ार का प्रबंध किया जा सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार वह वायदे अभी तक पूरे नहीं कर सकी जो इस पार्टी के नेताओं ने साल 2017 के चुनाव से पहले किए थे और यही कारण है कि सूबे के लोग इस पार्टी के नेताओं को अब मुँह नहीं लगा रहे। वरिंदर परहार ने कहा कि सूबे के लोगों को सहूलतें मुहैया करवाना जहाँ सूबा सरकार का फर्ज होता है वहाँ ही सरकार की यह जिंमेवारी भी बनती है कि राज्य का विकास करते हुए रोजगार के अधिक से अधिक मौके पैदा किए जाए। उन्होंने कहा कि बसपा -अकाली दल का एजेंडा जहाँ लोगों को सहूलतें देना है वहाँ ही विकास की गति तेज करके सूबा निवासियों का आर्थिक स्तर ऊँचा उठाना भी है क्योंकि यदि लोगों की जेब में पैसा होगा तो वह सहूलतों का प्रबंध भी कर लेंगे। वरिंदर परहार ने कहा कि पंजाब वासियों को कांग्रेस, भाजपा और आप के नेताओं से सचेत रहने की ज़रूरत है क्योंकि इन पार्टियों का एक ही  मकसद सूबे की सत्ता पर काबिज होने का है जब कि बसपा -अकाली दल राज नहीं सेवा के नाअरे के साथ आगे बढ रहे हैं। इस मौके अकाली दल के सर्कल प्रधान जगतार सिंह सैनी, बसपा के सैक्टर प्रधान रवि थथला, तीर्थ सिंह हीर, मास्टर चरनजीत सिंह, बिंदर सरोआ, वरिदर बद्धण, सनी ठाकुर, परमजीत सिंह थथला, इन्द्रजीत सिंह कंग, जगमोहन सिंह, मनी कोटला गौंसपुर, जसवीर सिंह, केवल राम, रेशम चंद,सतीश कुमार, अनमोल तक्खी, नितिन, प्रदीप, हरभजन लाल, गगनदीप, परमिदर, चंद्र गुप्त, रोशन लाल, गुरदेव चंद, अवतार सिंह, राजीव कुमार, सदीप सिंह समेत गाँव वासी बड़ी संखया में मौजूद थे।
कैप्शन -गाँव वासियों की हुई मीटिंग दौरान उममीदवार वरिंदर परहार, जगतार सिंह सैनी और अन्य।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here