1500 से अधिक छात्रों का विभिन्न कंपनियों में हुआ चयन :

    0
    128

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स : (सिमरन)

    होशियारपुर : ग्रैजुएट्स और पोस्ट ग्रैजुएट्स के लिए अवसरों में भारी वृद्धि हुई है, जैसा कि सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन्स जालंधर के इस साल के प्लेसमैंट आंकड़ों के अनुसार दिखाया गया है। मार्कीट में आने वाली कम्पनियों की संख्या में 53 प्रतिशत की बढ़ौतरी हुई है और औसतन वेतन पैकेज में 71 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिसमें अकादमिक वर्ष 2019-20 में 200 से अधिक कंपनियां छात्रों का चयन करने के लिए सेंट सोल्जर ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशन के विभिन्न कैम्पस में आई और 1500 से अधिक छात्रों को कोकाकोला (एलबीपीएल), टाटा, वीडियोकॉन, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, डी.एच.एफ.एल, जोजित फाइनेंसियल सर्विसेज, जिंदल इलेक्ट्रिक कंपनी, डिजिटल इंडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, बेलैंटो, एलीसायन कारपोरेशन, डेज़ियन सूट, गटेसो, टॉप सुरवेयिंग प्राइवेट लिमिटेड, इमेज कंसल्टिंग ग्रुप, क्लब जे.बी, अजय इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, इम्पिंज सोलूशन्स लिमिटेड, वालकवेल टेक्नोलॉजी आदि नैशनल और मल्टीनैशनल कम्पनियों में नौकरियों की पेशकश की गई।

    छात्रों के लिए संस्था द्वारा मैगा जॉब फेयर भी आयोजित किए गए, जिसमें छात्रों को अलग-अलग कम्पनियों द्वारा नौकरियां प्राप्त करने के भिन्न-भिन्न विकल्प मिले।इसके कई छात्रों को इंटरनैशनल स्तर पर भी प्लेसमेंट प्राप्त हुए जिसके साथ आज वह छात्र विदेशों में सेटल हैं। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि छात्रों की प्रैक्टिकल ट्रेनिंगपर खास ध्यान दिया जाता है और प्लेसमैंट इंटरव्यू के लिए स्पैशल ट्रेनिंग दी जाती है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here