सोने के आयात में अप्रैल में 99.9 फीसद की गिरावट, 30 साल में रहा सबसे कम !

    0
    147

    नई दिल्ली, जनगाथा टाइम्स : (सिमरन)

    नई दिल्ली : कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में लगाए गए लॉकडाउन, विमानों का परिचालन और ज्वेलरी शॉप बंद रहने से अप्रैल में भारत में सोने का आयात 99.5 फीसद घट गया। यह पिछले तीन दशक में सोने के आयात का न्यूनतम स्तर है।

    भारत विश्व में सोने का दूसरा सबसे बड़ा आयातक है। लेकिन अप्रैल 2020 में देश में 50 किलो सोना ही आयात किया गया। पिछले साल की समान अवधि में 110.18 टन सोने का आयात किया गया था। कीमत की बात करें तो अप्रैल में गोल्ड का आयात एक साल पहले की 3.97 बिलियन डॉलर की तुलना में घटकर 2.84 मिलियन डॉलर हो गया।

    अप्रैल में लॉकडाउन की वजह से आयात नगण्य था, जिसकी वजह से देश की अर्थव्यवस्था में योगदान देने वाले कई उद्योग बंद रहे। भारत के अधिकांश आयात हवाई मार्ग से किए जाते हैं लेकिन एयरलाइन उद्योग के पूरी तरह से बंद होने से इसे नुकसान उठाना पड़ा है।

    उधर, वायदा बाजार में सोने की कीमतों में मंगलवार को अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार सुबह 9 बजकर 24 मिनट पर पांच जून 2020 के सोने का वायदा भाव 376 रुपये की गिरावट के साथ 45,431 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। एमसीएक्स पर मंगलवार सुबह 9 बजकर 22 मिनट पर पांच अगस्त 2020 के सोने का वायदा भाव 338 रुपये की गिरावट के साथ 45,635 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। सोने के साथ ही चांदी की वायदा कीमतों में भी मंगलवार को गिरावट देखने को मिल रही है।

     

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here