मेरी जनता के प्रति आज भी उतनी ही निष्ठा जितनी सांसद रहते थी: सांपला

    0
    153

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स : (सिमरन)

    होशियारपुर : भारतीय सनातन धर्म महावीर दल के भोजन कार्यक्रम के 39वें दिन भारत गौरव संस्था के चेयरमैन और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला विशेष रूप से शामिल हुए। इस मौके पर सांपला ने भारत गौरव की तरफ से 2 किविंटल आटा और सब्जियां लंगर में भेंट की।
    सांपला ने कहा कि महावीर दल का भोजन कार्यक्रम बहुत ही उत्तम कार्य है। जिसकी लोकडाऊन में बहुत जरूरत थी। लोकडाउन में छोटे-मोटे काम करने वाले समाज के बहुत से लोग मुश्किल दौर से गुजर रहे है। जिनके पास भोजन का भी प्रबंध नही है। महावीर दल आपातकाल जैसे माहौल में  ऐसे लोगों को एक समय का भोजन उपलब्ध करवाकर सही मायने में परमात्मा की सेवा कर रहा है। भारतीय संस्कृति भी हमें यही शिक्षा देती है कि हम अपने समाज का अपने परिवार की तरह ध्यान रखें। भारतीय सनातन धर्म महावीर दल का भोजन कार्यक्रम सराहनीय है। हमारी संस्था भारत गौरव आगे भी इन्हें पूरा सहयोग देती रहेगी।
    दल के प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण गोपाल आनंद ने कहा कि लोगों के सहयोग से महावीर दल भोजन कार्यक्रम आज 39वें दिन में प्रवेश कर गया है। हम सभी सहयोगियों का सहयोग के लिए धन्यवाद करते है। उन्होंने कहा कि श्री विजय सांपला की समाज के प्रति निष्ठा सराहनीय है। उनकी तरफ से कई दिनों से राशन और हरी सब्जियों में सहयोग मिल रहा है।
    इस अवसर पर महावीर दल के प्रदेश महासचिव भारत भूषण वर्मा, एडवोकेट दिलबाग सिंह बागी, पूर्व पार्षद नीति तलवाड़, दिलबाग सिद्ध, भूपेश प्रजापति, बलविंदर सिंह बिल्लू, पवन शर्मा, पवन शर्मा,सतिंदर शर्मा, राजेश वर्मा, राज कुमार, सोनू जोशी,  नरिंदर सिंह मल्होत्रा आदि उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here