होशियारपुुर(रुपिंदर) रयात बाहरा नर्सिंग कालेज में बीएससी नर्सिंग व पोस्ट वेसिक बीएससी नर्सिंग विद्यार्थियों के लिए फ्रैश्र पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें कालेज के सभी छात्रों ने हिस्सा लिया । इसअवसर पर छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया जिसमें गिद्धे,भांगड़े के अलावा सोलो डांस, ग्रुप डांस , गीत पेश किए । इस मौके पर कालेज के प्रिंसीपल प्रो. मीनाक्षी चांद ने छात्रों द्वारा की गई पेशकारी की सराहना की और प्रथम वर्ष में दाखिल हुए छात्रों का स्वागत किया और उन्हें कालेज के नियमों से अवगत कराया । इस अवसर पर सिमरप्रीत कौर को मिस फ्रैशर ,प्रियंकांशा को फस्र्ट रन्नर-अप , मनदीप कौर को सैकंड रन्नरअप और अकिंता बख्शी को मिस चार्मिंग के खिताब से नवा•ाा गया । इस मौके पर प्रो. राज किरण, सतनाम कौर ,हरप्रीत कौर . डॉ. सुखमीत बेदी के अलावा कालेज का समस्त स्टाफ उपस्थित था ।