BREAKING: हिमाचल के किन्नौर में ग्लेशियर टूटा, ITBP के 6 जवान दबे, एक शव बरामद

    0
    147

    न्यूज़ डेस्क (जनगाथा टाइम्स ) हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले से बड़ी खबर हैं. यहां आईटीबीपी के 6 जवान ग्लेशियर की चपेट में आए हैं. इन छह जवानों में से एक जवान का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि पांच जवानों की तलाश जारी है. घटना बुधवार दोपहर की बताई जा रही है और किन्नौर के काजा से लगभग 150 किमी दूर हादसा हुआ है.

    बताया जा रहा है कि अंधेरा और ठंड अधिक होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया है. गुरुवार सुबह तलाशी अभियान छेड़ा जाएगा. जानकारी के अनुसार, भारत-तिब्बत सीमा के निकट गांव नमज्ञा मे ग्लेशियर की चपेट में ये जवान आए हैं. इनमें से एक जवान का शव बरामद किया गया है.

    बताया जा रहा है कि ये जवान पानी की पाइपलाइन ठीक करने गए थे. इस दौरान पहाड़ से ग्लेशियर टूटा और जवान बर्फ के नीचे दब गए. किन्नौर जिला प्रशासन ने मामले की पुष्टि की है. डीसी किन्नौर ने कहा कि है एक जवान का शव बरामद किया गया है, जबकि बाकियों की तलाश की जा रही है.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here