होशियारपुर (रुपिंदर): आम आदमी पार्टी को आज समय झटका लगा जब भारी संख्या में आप नेताओं व वर्करों ने आम आदमी पार्टी को छोड़ प्रधान मदन लाल सूद की अगुवाई में पंजाबी एकता पार्टी में शामिल हुए। सूद की अगुवाई में मीटिंग हुई। मीटिंग को संबोधित करते हुए मदन लाल सूद ने कहा कि पंजाब एकता पार्टी में वो नेता व वालंटियर शामिल हुए है जो दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की डिक्टेटरशिप के कारण परेशान थे व उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। उन्होंने कहा पंजाब व पंजाबियत की सेवा के लिए उनकी हाईकमान ने इस पार्टी को बनाया है तांकि वो लोगों की सेवा कर सके। इस दौरान वाईस प्रधान कुलभूषण जी को बनाया गया जबकि आर्गेनाईजेशन जनरल सेक्रेटरी कश्मीरा सिंह, जनरल सेक्रेटी मीडिया हरकिशन काजला, ब्लाक वाईस प्रधान अमित नागी, ब्लाक जनरल सेक्रेटरी आर्गेनाईजेशन महिंदर लाल नारूनंगल को बनाया गया। इस दौरान सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि वो अपनी नई जिम्मेंवारी को पूरी तनदेही से निभाएंगे।
इस अवसर पर एडवोकेट जगदीप कौर नागरा मुकेरियां, दसूहा से बीबी बलवीर कौर फुल, यादविंदर सिंह फुल, गंर्धव पठानियां दातारपुर,भजन सिंह खालसा, अमरजीत सिंह आलोवाल, राजविंदर सिंह मिर्जापुर, सुरिंदर सिंह भुल्लेवाल, अमृत भादोवाल,सुरिंदर सिंह शाम चौरासी, तरणजीत सिंह शेरपुर गुलिंड,रविंदर कुमार, कर्मजीत सिंह पिपलांवाला, आशीष दीपक सूद होशियारपुर, बलजीत सिंह एडवोकेट, मंगत राम कालिया, तरसेम लाल कालिया, मनप्रीत पुरहीरां, संदीप बुल्लावाड़ी, गुरमेल सिंह कृष्णा नगर, राजीव ग्रोवर, बलविंदर राणा, सुरिंदर और शाम लाल भी मौजूद थे।
फोटो
पंजाबी एकता पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों को सम्मानित करते जिला प्रधान मदन लाल सूद व अन्य