धंवंतरि वैद्य मंडल ने निशुल्क आयुर्वेदिक कैंप लगाया

    0
    137

    होशियारपुर(रुपिंदर ) गुरुद्वारा शहीद सिंहा डगाना रोड़ पर धंवंतरि वैद्य मंडल द्वारा एक निशुल्क आयुर्वेदिक कैंप लगाया गया। इसमें 550 मरीजो की जांच कर के उन्हे निशुल्क दवाईयां दी गई। इस मौके पर संत बाबा रणजीत सिंह भंवरा के आर्शीवाद से लगाए इस कैंप के दौरान मंडल के प्रधान सुमन सूद ने कहा कि धार्मिक स्थानों पर कैंप लगाने से एक तो लोगो को स्वास्थय सुविधा मिलती है दूसरा धार्मिक लोगो का आर्शीवाद होता है। उन्होने कहा कि आयुर्वेद में हर विमारी का इलाज है । इस का इलाज लंवा तो है पर इससे विमारी को जड़ से समाप्त किया जा सकता है। उन्होने कहा कि बह इस स्थान पर पिछले 7 साल से कैंप लगा कर लोगो की सेवा कर रहे है। इस मौके पर इकवाल सिंह मठारु ने कहा कि उनका प्रयास है कि हर गांव गांव में लोगो को उनके द्वार पर ही इलाज मिल सके। इस लिए बह पूरे पंजाब में निशुल्क कैंप लगाते है। इस मौके पर वैद्य गुरदीप राम, इंद्रजीत कौर, चारु वालिया, राजे बद्धन, रविंदर कुमार, नीलू बाबा,लोकेश शर्मा चमन लाल , परमजीत कौर, उज्जवल गुप्ता, हरविंदर कुमार ने कैंप में सेवा की।
    28एचएसपी-
    कैंप में भाग लेते वैद्य सुमन सूद व अन्य

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here