महिला ने अपने अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रखी अजीब शर्तें

0
407

लंदनः दुनिया में हर किसी की अपनी-अपनी ख्वाहिशें हैं और आखिरी इच्छा की बात थोड़ी भावुक करने वाली
होती है। ऐसे ही लंदन की एक महिला ने एक अनोखी आखिरी इच्छा जाहिर की है।उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि कोई भी उनकी मौत पर 20 मिनट से ज्यादा न रोए और 2 पैग शराब के पीकर ही आए। महिला ने ताबूत में मेकअप का सामान रखने को भी कहा है। ब्रिटेन के लंदन की रहने वाली इस महिला की अंतिम इच्छा कुछ हद तक महान कवि हरिवंश राय बच्चन द्वारा अमर कृति मधुशाला में प्रकट की गई अंतिम इच्छा के समान है। इस महिला के वीडियो को 43 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

चूंकि यह वीडियो वायरल और पॉपुलर हो रहा है इसलिए इसका रिएक्शन आना लाजमी है। महिला की अंतिम इच्छा कब तक पूरी होगी, यह कहना मुश्किल है, क्योंकि इसे लागू करने के लिए कोई कानूनी या सामाजिक बाध्यता नहीं है। यह कहना मुश्किल है कि उनके परिवार वाले उन्हें कितना स्वीकार करेंगे या उन्हें पूरा करवाएंगे। यह एक सुंदर इच्छा की तरह धूल में भी मिल सकती है। यह महिला अपनी मृत्यु और अंतिम संस्कार में क्या चाहती है इसके लिए कुछ नियमों की भी घोषणा की है।

अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रखी ये अजीब शर्ते

अंतिम संस्कार में शामिल होने वालों को आईडी के लिए नया या पुराना फोटो दिखाना होगा।

ताबूत में मेकअप का सामान यानी फाउंडेशन, लिपस्टिक, काजल, मस्कारा आदि रखा जाए।

सब च्युइंगम खाएं, हालाँकि उस समय मैं सूंघ नहीं सकूंगी लेकिन सब मेरी इच्छा का सम्मान करें।

अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए रंग-बिरंगे कपड़े पहनकर आएं।

अंतिम भोजन चिकन मैकरोनी आदि की बजाए हाथ से बना खाना होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here