20 करोड़ के बिजली बिल माफ और काटे गए कनैक्शन भी हो रहे बहाल: विधायक आदिया

0
485

होशियारपुर/शामचौरासी । हलका शाम चौरासी में 2 किलोवाट तक के बिजली उपभोक्ताओं के बिजली के बिल माफ करने एवं काटे गए कनैक्शन पुन: लगाने संबंधी तेजी से कार्य किया जा रहा है तथा इसके लिए विशेष तौर से कैंप भी लगाए जा रहे हैं। यह बात हलका विधायक पवन कुमार आदिया ने हलके में लगाए गए कैंपों पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने प्रदेश की जनता का दर्द समझते हुए यह एक बड़ी राहत दी है। क्योंकि, कोरोना के कारण पैदा हुई स्थिति से आम आदमी काफी परेशानियों से गुजर रहा था। ऐसे समय में पंजाब सरकार ने एक बड़ी राहत दी है। इतना ही नहीं काटे गए बिजली कनैक्शन बहाल करवाकर भी पंजाब सरकार ने जनता को यह संदेश दिया है कि उसके लिए प्रदेश एवं प्रदेश वासियों की खुशहाली ही प्राथमिकता है तथा सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए बचनबद्ध है। विधायक आदिया ने बताया कि उनके हलके के उपभोक्ताओं के करीब 20 करोड़ रुपये के बिजली के बिल माफ किए गए हैं और सैकड़ों काटे गए कनैक्शन बहाल किए गए हैं। उन्होंने हलका वासियों से अपील की कि जिन लोगों ने अभी तक इस योजना का लाभ नहीं लिया है वह तुरंत इसका लाभ लें। इस दौरान उन्होंने पार कॉम के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वह सरकार की योजना को लागू करने में किसी भी तरह की कौताही व उदासीनता न बरतें तथा जनता से रूबरू होकर उनके काम करें। विधायक आदिया ने लोगों को आश्वस्त किया कि आने वाले समय में मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी की अगुवाई वाली पंजाब सरकार और भी राहत भरी योजनाएं लागू करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here