नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी तीन टी20 मैचों की सीरीज के बचे दो मुकाबलों के लिए भारतीय टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है। सिराज को जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल किया गया है। बुमराह पीठ में लगी चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हो गए है। इसके साथ ही उनका ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में खेलना पूरी तरह से संदिग्ध है। ऐसे में सिराज को टीम में शामिल कर टीम इंडिया अपना बैकअप प्लान को तैयार कर रही है।
ऑस्ट्रेलिया के तेज पिचों पर सिराज ने दिखाया है कमाल
आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा की जा चुकी है। टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को संभावित खिलाड़ियों की सूची में भी नहीं रखा गया था लेकिन अचानक साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उनकी वापसी से उम्मीदें काफी बढ़ गई है। सिराज टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं। हालांकि टी20 में उन्हें बहुत कम मौका मिला है लेकिन टेस्ट और वनडे में वह लगातार टीम का हिस्सा रहे हैं।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के तेज पिचों पर उन्हें खेलने का भी अच्छा खासा अनुभव जबकि वह बुमराह की तरह सटीक यॉर्कर से बल्लेबाजों को परेशान करते आए हैं। सिराज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में कुल तीन टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2.85 की इकॉनमी रेट से कुल 13 विकेट झटके। इस दौरान कंगारु टीम के खिलाड़ियों को सिराज ने नाक में दम कर के रख दिया था। इसके साथ ही सिराज जिस आक्रामक अंदाज में मैदान पर गेंदबाजी करते हैं उससे भारत को जरूर फायदा मिल सकता है।
विराट ने सिराज को कहा था लोहे का जिगर वाला
विराट कोहली की कप्तानी में डेब्यू करने मोहम्मद सिराज क्रिकेट के प्रति इस कदर जुनूनी है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने के बाद उनके पिता का निधन हो गया था लेकिन वह अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच सके और टीम के लिए लगातार खेलते रहे। इसके बाद विराट कोहली ने सिराज को लोहे का जिगर वाला खिलाड़ी बताया था और कहा था कि सिराज की जगह और होता तो शायद को वह नहीं खेल पाते।