पश्चिम बंगाल में राजनीति आधारित हत्याओं में भारी वृद्धि गहन चिंता का विषय :तीक्ष्ण सूद

0
264

होशियारपुर ( सौरभ बागी ) पश्चिम बंगाल में दोबारा टीएमसी की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार बनने के बाद राजनीतिक हत्याओं में बेतहाशा वृद्धि शुरू हो चुकी है। ऐसे हत्या की घटनाओं पर संवेदना प्रकट करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद  द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल के वीरभूमि जिले के गांव बोगतुइ में हत्यारों के द्वारा 10  घरों में आग लगाकर बच्चे तथा महिलाओं समेत आठ लोगों को जलाकर मौत के घाट उतरना अमानवीय कृत्य  है, जो कि अति निंदा  योग्य है। लगातार ममता सरकार कानून का राज स्थापित करने में पूरी तरह असफल हो चुकी है।  बंगाल में कोई भी अपने आप को सुरक्षित नहीं समझ सकता।  उन्होंने कहा है कि विडंबना है कि हाईकोर्ट की दखलंदाजी से  मामले की जांच सीबीआई को पहुंची  है, जबकि पश्चिम बंगाल की सरकार को स्वयं ही निष्पक्ष जांच के लिए मामला केंद्रीय एजेंसी को सोपना  चाहिए था। भाजपा नेताओं ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए केंद्र सरकार से ममता सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here