साइबर हमलों को लेकर अमेरिका ने ईरान के खुफिया मंत्रालय पर लगाई पाबंदी

0
245

वाशिंगटनः अमेरिका ने अल्बानिया सरकार की कंप्यूटर प्रणाली पर जुलाई में हुए साइबर हमलों के जवाब में ईरान की खुफिया एजेंसी और उसके नेतृत्व पर शुक्रवार को पाबंदी लगाई। अमेरिका के वित्त विभाग के विदेश संपत्ति नियंत्रण कार्यालय ने ईरान के खुफिया और सुरक्षा मंत्रालय तथा उसका प्रभार देख रहे इस्माइल पर अमेरिका व उसके सहयोगी देशों के खिलाफ साइबर संबंधी गतिविधियों के लिए प्रतिबंध लगाए हैं।

नाटो (उत्तर अटलांटिक संधि संगठन) के सदस्य अल्बानिया ने साइबर हमलों को लेकर इस सप्ताह ईरान के साथ कूटनीतिक संबंध समाप्त कर लिए थे और उसके दूतावास के कर्मियों को निकाल दिया था। यह साइबर हमलों को लेकर किसी देश द्वारा कूटनीतिक संबंधों को खत्म करने का पहला ज्ञात मामला है।

अल्बानिया सरकार ने 15 जुलाई को हुए साइबर हमले के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया है। इन हमलों की वजह से अल्बानिया सरकार की कई डिजिटल सेवाएं और वेबसाइट अस्थायी रूप से बंद हो गई थीं। साइबर हमले की जांच में अल्बानिया की मदद करने वाली कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने बृहस्पतिवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि उसका आंशिक रूप से मानना है कि हैकर जिस समूह के थे, वह सार्वजनिक रूप से ईरान के खुफिया और सुरक्षा मंत्रालय से जुड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here