होशियारपुर हलके से अकाली दल बड़ी जीत दर्ज करेंगा-लाली बाजवा

0
252

होशियारपुर। पंजाब की एकमात्र क्षेत्रीय पार्टी शिरोमणि अकाली दल बादल है जिसने हमेशा पंजाब की आवाज उठाई है, यह बात होशियारपुर विधानसभा हलके के प्रभारी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष जतिंदर सिंह लाली बाजवा ने यहां डीएवी कालेज मार्केट में पार्टी के पीएसी सदस्य सतविंदर सिंह आहलूवालिया और उपाध्यक्ष गुरकीरत प्रताप सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की करवाई एक बैठक को संबोधित करते हुए किया गया, इस मीटिंग में लोक सभा हलका होशियारपुर से अकाली दल के उममीदवार स. सोहन सिंह ठंडल विशेष रूप से पहुंचे और पार्टी नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर लाली बाजवा ने आगे कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में अकाली दल मजबूती से उभरेगा क्योंकि पंजाब के लोग अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में अकाली दल के पक्ष में खड़ी हो चुकी है, उन्होंने कहा कि सोहन सिंह ठंडल इस सीट से बड़ी जीत दर्ज करेंगे। इस समय सोहन सिंह ठंडल ने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में लोगों द्वारा दिए गए प्यार और सममान के लिए हमेशा ऋणी रहूगा और पंजाब की आवाज को लोकसभा में बुलंद करूगा। इस अवसर पर जिला यूथ अकाली दल देहाती के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह कंग, सुखजिंदर सिंह औजला अध्यक्ष दोआबा जोन सोई, संतोख सिंह औजला, दविंदर सिंह बैंस बाहोवाल, राणा रणबीर सिंह, बरिंदर सिंह परमार, रविंदर पाल सिंह मिंटू, हितेश पराशर, एडवोकेट शमशेर सिंह भारद्वाज, सतनाम सिंह बंटी, गुरप्रीत सिंह कोहली, जपिंदरपाल सिंह अटवाल, अवतार सिंह लायल, बखशीश सिंह, डा. परमजीत सिंह, बहादुर सिंह विरदी, राज कुमार सोनी, सुखविंदर सिंह सुखी, चरणजीत सिंह, हरप्रीत सिंह आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here