US Fed सितंबर और नवंबर में ब्याज दरों में कर सकता है ज्यादा बड़ी बढ़ोतरी: नोमुरा

0
256

बिजनेस : नोमुरा होल्डिंग्स इंक के एनालिस्टों ने वर्ष के अंत तक फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में होने वाली बढ़त के अपने पूर्वानुमानों को बढ़ा दिया। Aichi Amemiya (आइची अमेमिया) के नेतृत्व में नोमुरा के अर्थशास्त्रियों द्वारा शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक फेड इस महीने और नवंबर की बैठक में अपने बेंचमार्क दर में 0.75 फीसदी की वृद्धि कर सकता है। यह अनुमान नोमुरा के पिछले पूर्वानुमान की तुलना में 0.25 फीसदी ज्यादा है।

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल के दिनों में एफओएमसी से जुड़े लोगों की टिप्पणियों से संकेत मिलता है यूएस फेड टालरेंस लिमिट से ऊपर चल रहे महंगाई से निपटने के लिए अपनी नीति दरों तेजी से बड़ी बढ़ोतरी करता दिख सकता है। यूएस फेड के अधिकारी महंगाई में बढ़ोतरी के चलते शॉर्ट-टर्म नॉमिनल न्यूट्रल रेट में हुई बढ़ोतरी को लेकर चिंतित हैं। अगर इंफ्लेशन अब अपने पीक पर पहुंच भी चुका है तो अधिकारी की नजर इस बात पर लगी हुई है कि अब ये कहां सेटल होगा।

वित्तीय स्थितियां में अभी भी अपेक्षाकृत बहुत नरमी है। बॉन्ड मार्केट ने इस बात का अंदाजा लगा लिया है कि यूएस फेड महंगाई से निपटने के लिए अपनी नीतियों में और कड़ाई लाएगा और हमें ब्याज दरों में ज्यादा तेजी के साथ बढ़त होती दिखेगी।

एनालिस्टों ने दिसंबर और फरवरी में ब्याज दरों में 0.25 फीसदी बढ़त के अपने पहले के अनुमानों को बनाए रखा है। जिससे उनका ब्याज दर का पूर्वानुमान 4% -4.25 फीसदी हो जाएगा। बता दें कि Goldman Sachs Group Inc ने भी इसी हफ्ते यूएस फेड ब्याज दर के अपने पूर्वानुमान में बदलाव किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here