अगले 10 दिन तक नहीं होगा महारानी एलिजाबेथ II अंतिम संस्कार, 70 साल शासन में देखें ब्रिटेन के 15 प्रधानमंत्री

0
207

इंटरनेशनल : ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का बृहस्पतिवार को स्कॉटलैंड के बाल्मोरल पैलेस में 96 साल की उम्र में निधन हो गया। बता दें कि महारानी एलिजाबेथ 1952 में अपने पिता जॉर्ज षष्टम की मौत के बाद मात्र 25 साल की उम्र में ही महारानी बन गई थीं। क्वीन एलिजाबेथ का पूरा नाम एलिजाबेथ एलेक्जेंडरा मैरी विंडसर था।

बता दें कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन की सबसे लंबे वक्त तक शासन करने वाली पहली शासक थी। एलिजाबेथ ने 70 साल शासन किया और उन्होंने अपने इस शासनकाल में ब्रिटेन के15 प्रधानमंत्री बनते देखें।

वहीं अब महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद अब उनके बेटे चार्ल्स (उम्र 73 साल) ब्रिटेन के नए राजा बनाए गए हैं। एलिजाबेथ II सिर्फ ब्रिटेन ही नहीं बल्कि 14 और देशों की भी रानी रह चुकीं।

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद स्कॉटलैंड की संसद को सस्पेंड कर दिया गया है. महारानी के शव को पहले रॉयल ट्रेन से एडिनबर्ग लाया जाएगा। अगले दिन उनके ताबूत को रॉयल माइल से सेंट जाइल्स कैथेड्रल तक ले जाया जाएगा, यहां शाही परिवार के सदस्य और आम जनता उन्हें श्रद्धांजलि देगी। इसके बाद उनके शव को फिर से रॉयल ट्रेन में रखकर बकिंघम पैलेस लंदन लाया जाएगा। वहीं बकिंघम पैलेस में उनके शव को रखने के बाद से 8 दिन और आधिकारिक शोक रहेगा जिसके बाद वेस्टमिंस्टर एब्बे में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here