फगवाड़ा : जालंधर फगवाड़ा हाईवे पर स्थित यूनिवर्सिटी में बीते दिनों 17 अप्रैल को हुई पंजाब के मशहूर कलाकार दिलजीत दोसांझ की नाइट विवादों में घिरती हुई नजर आ रही है, जिसके चलते ही फगवाड़ा पुलिस ने इस नाइट का आयोजन करने वाले कंपनी और दिलजीत दोसांझ को यूनिवर्सिटी लाने वाले हेलिकाप्टर के पायलट पर मामला दर्ज कर लिया है।
फगवाड़ा पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए हवाला दिया है कि सारेगामा कंपनी द्वारा आयोजन के लिए जितने समय की मंजूरी ली थी उस समय से एक घंटा ज्यादा तक आयोजन चला। इसके साथ ही दिलजीत दोसांझ को यूनिवर्सिटी में लाने वाले हेलिकाप्टर के ड्राइवर को जिस जगह की मंजूरी मिली थी उक्त स्थान पर हेलिकाप्टर ना उतार कर बल्कि अपनी मर्जी से किसी अन्य स्थान पर उतार दिया। ऐसे में दोनों ही हालातों में एसडीएम फगवाड़ा द्वारा जारी किए गए आदेशों का पालन नहीं हुआ है, जिस वजह से ही फगवाड़ा पुलिस ने सारेगामा कंपनी और हेलिकाप्टर के ड्राईवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।