बैठक में सभी के परामर्श से निकले निष्कर्श क्लब की गतिविधियों को प्रदान करते हैं गति: शाखा बग्गा

0
401

होशियारपुर । लायसं क्लब विश्वास की बैठक प्रधान शाखा बग्गा की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर वीडीजी वायस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दविंदर अरोड़ा मुख्य अतिथि के तौर पर तथा विशेष अतिथि के तौर पर दविंदर सिंह बच्चा उपस्थित हुए। बैठक को संबोधित करते हुए शाखा बग्गा ने कहा कि समाज सेवी उद्देश्यों के तहत लायसं द्वारा क्लब समय-समय पर जरुरतमंदों की सेवा प्रकल्प चलाए जाते हैं। इस दौरान उन्होंने क्लब द्वारा विगत समय में किए गए प्रकल्पों एवं भावी प्रकल्पों की जानकारी दी। श्री बग्गा ने कहा कि आज की बैठक मात्र एक बैठक नहीं है बल्कि इसमें किए जाने वाले विचार विमर्श क्लब की गतिविधियों को गति प्रदान करते हैं। इतना ही नहीं इस बैठक में एक जरुरतमंद को व्हील चेयर भी भेंट की गई ताकि यह बैठक भी मानव सेवा को समर्पित हो। इस अवसर पर सचिव लायन रोहित अग्रवाल एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा ने कहा कि सरकार एवं प्रशासन द्वारा समय-समय पर पालिथिन पर रोक लगाए जाने के बावजूद लोगों द्वारा पालिथिन का प्रयोग निरंतर जारी है। जोकि पर्यावरण के लिए सबसे बड़े खतरे के रुप में हम सभी के सामने है। इसलिए एक तरफ जहां पर्यावरण संभाल विषय पर स्कूलों, कालेजों एवं मोहल्ला स्तर पर सैमीनार आयोजित करके लोगों को जागरुक किया जाएगा वहीं जल बचाओ जीवन बचाओ मुहिम में भी तेजी लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि गर्मियों में पानी की खप्त बढ़ जाती है तथा कई इलाकों में इसकी कमी का भी सामना करना पड़ता है। इसलिए पानी की बचत भी बहुत जरुरी है। इस मौके पर रीजन चेयपर्सन बरजिंदरजीत सिंह, महावीर सिंह, विजय अरोड़ा चेयरमैन रोड सेफ्टी, रोहित अग्रवाल, संजीव अरोड़ा, उमेश राणा, हरजीत भाटिया, विजय गुप्ता, धरमिंदर कुमार, अमनजोत, पवन विग आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here