ताइवानी सांसदों ने तिब्बती लोकतंत्र दिवस पर चीन के “कट्टर दुश्मन” को निमंत्रण की उठाई मांग

0
197

इंटरनेशनल : ताइवान संसदों के समूह ने तिब्बती लोकतंत्र दिवस की 62वीं वर्षगांठ मनाते हुए  मानवाधिकारों के विकास से संबंधित अन्य समूहों के साथ एक कार्यक्रम आयोजित किया । इस दौरान ताइवान संसदों ने  तिब्बत में मानवाधिकार की स्थिति को लेकर के “कट्टर दुश्मन” दलाई लामा की ताइपे यात्रा का आह्वान किया है।  एक सभा को संबोधित करते हुए तिब्बत के लिए ताइवान संसद समूह के अध्यक्ष लिन चांगज़ुओ ने कहा, “हमें अन्य तिब्बती संघों और संगठनों के साथ और अधिक तिब्बती मित्र और संपर्क बनाने चाहिए।”

उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि ताइवान और तिब्बत समान मूल्यों वाले दो मित्र समाज हैं और आशा करते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय तिब्बत में मानवाधिकार की स्थिति और निर्वासित तिब्बतियों के लोकतंत्र पर ध्यान देना जारी रखेगा।” कार्यक्रम में भाग लेने वाले समूहों ने झिंजियांग में चीन के गंभीर मानवाधिकारों के उल्लंघन की ओर इशारा करते हुए संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट का भी उल्लेख किया। 31 अगस्त को प्रकाशित संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में अल्पसंख्यकों के मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर चीन को जमकर लताड़ लगाई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन ने शिनजियांग के पश्चिमी क्षेत्र में उइगर और अन्य जातीय अल्पसंख्यकों के लोगों को हिरासत में रखा है, जो मानवाधिकार के खिलाफ हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here