केन्या में पाकिस्तानी पत्रकार की हत्या की जांच के लिए शहबाज सरकार ने किया आयोग का गठन

0
196

इस्लामाबादः  केन्या में पाकिस्तानी पत्रकार अरशद शरीफ की मौत के ‘तथ्यों का पता लगाने’ के लिए पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने सोमवार को तीन सदस्यीय आयोग का गठन किया। पूर्व रिपोर्टर और ‘एआरवाई’ टीवी के एंकर 49 वर्षीय शरीफ पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से अपनी निकटता के लिए जाने जाते थे। पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा देशद्रोह और ‘‘राष्ट्र विरोधी’’ विचारधारा को आगे बढ़ाने के आरोप में मामला दर्ज किए जाने के बाद वह केन्या चले गए थे।

गत 23 अक्टूबर को नैरोबी से एक घंटे की दूरी पर स्थित एक पुलिस चौकी पर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। केन्या की पुलिस ने बाद में कहा कि एक बच्चे के अपहरण के मामले में इसी तरह की एक कार की तलाश थी और यह एक ‘‘गलत पहचान’’ का मामला है। एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, आयोग के गठन का निर्णय रक्षा मंत्रालय के अनुरोध पर लिया गया। पाकिस्तान जांच आयोग अधिनियम, 2017 के तहत गठित आयोग का नेतृत्व न्यायमूर्ति अब्दुल शकूर पराचा करेंगे। अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक उस्मान अनवर और खुफिया ब्यूरो (आईबी) के उप महानिदेशक उमर शाहिद हामिद आयोग के अन्य सदस्य हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here