रयात बाहरा फार्मेसी कॉलेज में फार्मा जागरूकता पर सेमीनार का आयोजन

0
301

होशियारपुर : रयात बाहरा फार्मेसी कॉलेज में फार्मालोक की तरफ से एक फार्मा जागरूकता पर विशेष सेमीनार का आयोजन किया। इस मौके कॉलेज के प्रभारी प्रो मनोज कटुआल ने बताया कि इस वर्ष भारतीय फार्मेसी के जनक स्वर्गीय प्रो महादेव लाल श्रॉफ की 51 वां पुण्यतिथि 25 अगस्त 2022 को पूरे भारत में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। उन्होंने इस मौके पर प्रो श्रॉफ को स्मरण करके बताया कि आज भारत में फार्मेसी प्रोफेशन का उच्चत्तम स्थिति प्रो एम एल श्रॉफ की वजह से है। प्रो श्रॉफ का जन्म 6 मार्च 1902 में हुआ था व् 25 अगस्त 1971 में निधन हुआ था। इस मौके पर फार्मालोक कि तरफ से भारत की राजधानी नई दिल्ली से कश्मीर तक 16 -25 अगस्त तक जागरूकता रैली का आयोजन किया जिस में पूरी फार्मेसी समुदाय एव फार्मेसी के सभी दिग्गजों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर सभी ने फार्मेसी प्रोफेशन को और आगे और बेहतर बनाने की शपथ ली। इस अवसर पर फार्मालोक के संस्थापक अमित झा , प्रो रिशव और समस्त टीम सेमीनार में हिस्सा और अपने विचार व्यक्त करते हुए छात्रों को अपने प्रोफेशन के प्रति निष्ठा तथा ईमानदारी रखने का आग्रह किया। इस मौके कैंपस डायरेक्टर डॉ चंद्र मोहन ने फार्मा प्रोफेशन से जुड़े सभी लोगों को शुभकामनायें दी। इस मौके पर प्रो अमित शर्मा , प्रो गुरप्रीत कौर , प्रो आसिता ,प्रो सास्वती और कॉलेज के सभी छात्र व् समस्त स्टाफ मौजूद था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here