होशियारपुर। रयात बाहरा मैनेजमेंट कॉलेज में डिजिटल बैंकिंग विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया। जिस में एमबीए के छात्रों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। इस दौरान कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ हरिंदर सिंह गिल ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। इस मौके पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी कुमार गौरव (सीनियर मैनेजर )मनोज कुमार ( मैनेजर ) बबलदीप सिंह (डिप्टी मैनेजर ) ने छात्रों को बैंक एकाउंट्स , बैंकिंग प्रोडक्ट्स (लोन ), एडवांसेज , फोरेक्स , डिजिटल इनिशिएटिव , सेफ कस्टडी लाकर्स आदि के बारे मत्वपूर्ण जानकारी दी इस अलावा बैंक अधिकारीयों ने छात्रों को पीएनबी वन प्लस अप्प , इंटरनेट बैंकिंग , डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड , पेंशन प्लान्स , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना , जन धन योजना आदि के बारे संक्षेप में बताया। प्रो भावना कौड़ा ने इस सेमीनार को को -ऑडिनेट किया। अंत में मैनेजमेंट स्टडीज की प्रभारी डॉ पारुल खन्ना ने बैंक अधिकारीयों का धन्यवाद किया। इस मौके छात्रों के अलावा एमबीए का स्टाफ भी उपसिथत था।