रयात बाहरा यूनिवर्सिटी ने मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू को निशुल्क एमबीए कोर्स की पेशकश

0
455

मोहाली :तेजपाल। मिस यूनिवर्स का ताज जीतकर देश और ख़ास कर पंजाब का नाम रोशन करने वाली हरनाज़ संधू को रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के चांसलर गुरविन्दर सिंह बाहरा की तरफ से प्रशंसा के तौर पर मुफ़्त एमबीए कोर्स की पेशकश की गई है।
स. बाहरा ने कहा कि हरनाज़ को रयात बाहरा यूनिवर्सिटी में पढ़ाई दौरान हर तरह का प्रशासनिक और अन्य सहयोग दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जल्दी ही इस सम्बन्धित हरनाज़ और उसके माता -पिता को रस्मिया पत्र भेजा जायेगा।
उन्होंने आगे कहा कि यूनिवर्सिटी की तरफ से रयात बाहरा ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशनज़ में उनके आने पर एक सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जायेगा।
हरनाज़ संधू की तरफ से मिस यूनिवर्स का खि़ताब जीतने पर ख़ुशी प्रकट करते रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के वाईस -चांसलर प्रो. डा.परविन्दर सिंह, जो कि पंजाब यूनिवर्सिटी, चण्डीगढ़ के पूर्व कंट्रोलर परीक्षाएँ हैं,ने पेशकश की कि मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में दाखि़ला ले सकती है और अपनी एमए पूरी कर सकती है।
फोटो कैप्शन:मिस यूनिवर्स का खि़ताब जीतने पर ख़ुशी का प्रगटावा करती हुई हरनाज़ संधू।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here