जैम्स कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने निकाली वोटर जागरुकता रैली

0
403

होशियारपुर। होशियारपुर डिप्टी कमिश्नर एवं जिला चुनाव अधिकारी अपनीत रियात के दिशार्निदेशों अनुसार स्थानीय जैम्स कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल, होशियारपुर में प्रिंसिपल शरत कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्वीप वोटर जागरुकता अभियान के अर्न्तगत स्कूल में छात्रों द्वारा वोट तथा मतदान का महत्व दर्शाती जागरुक करती रैली का आयोजन किया गया।
इस रैली में दसवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों ने भाग लिया। मौके पर अध्यापकों ने लोकतांत्रिक सरकार के गठन में एक एक वोट का महत्व समझाते हुए अपने मतदान के सही उपयोग की जानकारी दी। प्रिंसिपल शरत कुमार सिंह ने छात्रों को अपने निकट संबंधियों को भी जागरुक करने के लिए प्रेरित किया उन्होने कहा कि हरेक वोट अनमोल है तथा शतप्रतिशत मतदान ही देश को एक स्वच्छ, प्रभावी तथा मजबूत सरकार दे सकता है इसलिए अपने हक का इस्तेमाल ज़रुर करें।
वासल एजुकेशनल सोसाइटी के चेयरमैन संजीव वासल तथा सी.ई.ओ राघव वासल ने कहा कि स्कूल में शिक्षा के साथ साथ समाज के प्रति जिम्मेदारी तथा कर्त्वयों की जानकारी देते हुए छात्रों को अहम भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here