रयात बाहरा ग्रुप ने ई-बाइक बनाने वाले बी. टेक मैकेनिकल के छात्रों को किया पुरस्कृत

0
706

होशियारपुर। रयात बाहरा ग्रुप ने होशियारपुर कैंपस में शिक्षा हासिल कर रहे 08 मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों को सम्मानित किया जिन्होंने एक बिजली से चलने वाली बाइक तैयार की है। इस सम्बन्ध में कैंपस डायरेक्टर डॉ चंद्र मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि इ-बाइक बनाने वाले सभी विद्यार्थी इंजीनियरिंग कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। इस मौके प्रिंसिपल डॉ एचपीएस धामी ने बताया कि सभी छात्रों ने बहुत ही लगन और मेहनत से काम किया यह इ-बाइक एक वार रिचार्ज करने से 55 किलोमीटर तक चल सकती है इस बाइक कि खास बात यह है कि इसमें रिवर्स गियर रखा गया है । इस मौके पर रयात बाहरा मैनेजमेंट की तरफ से सभी छात्रों को सम्मानित किया गया। मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रभारी प्रो गौरव पराशर ने बताया कि विभाग के विद्यार्थियों द्वारा और भी प्रोजेक्ट तैयार किये जा रहे हैं जो अपने आप में मिसाल पैदा करेगें। इस सफलता पर ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा ने सभी छात्रों व् अध्यापकों को शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here