होशियारपुर। भारत विकास परिषद होशियारपुर की विशेष चुनाव बैठक प्रधान संजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में होशियारपुर के एक निजी होटल में हुई। जिसमें प्रदेश से प्रो. एसएम शर्मा बतौर चुनाव अबर्जबर शामिल हुए। सर्वप्रथम ज्योति प्रज्वलित करके और वंदे मत्रम से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस उपरांत प्रधान संजीव अरोड़ा ने मुख्यातिथि प्रो. एसएम शर्मा की जान पहचान करवाई तथा आए हुए गणमान्यों का स्वागत किया। इस मौके पर सचिव रजिंदर मोदगिल ने उपस्थिति को भारत विकास परिषद द्वारा करवाए और आगामी वर्ष में करवाए जाने वाले प्रोजैक्टरों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर प्रो. एसएम शर्मा ने अपने संबोधन में उन्होंने भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर करवाए जाने वाले प्रोजैक्टों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा तथा समर्पण की भावना पर अमल करने का आह्वान किया। इस अवसर पर सर्वसम्मति के साथ रजिंदर मोदगिल को प्रधान, एच.के. नक्कड़ा को सचिव, विनोद पसान को वित सचिव नियुक्त किया। इस मौकेे पर प्रो. एसएम शर्मा व अन्य गणमान्यों ने चुने हुए पदाधिकारियों को बधाई देते हुए गले में फूल मालाएं डालकर अपनी शुभकामनाएं दी। इस मौके पर प्रधान रजिंदर मोदगिल ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गई है उसे वह पूरी तनदेही के साथ निभाएंगे और पूरी टीम को साथ लेकर सभी के सहयोग से समाज भलाई के कार्य करेंगे। इस अवसर पर इंजी. डीपी सोनी, गुरदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, रमन बब्बर, अमित नागपाल, नवीन कोहली, दविंदर अरोड़ा, कर्नल ललित विग, तरसेम मोदगिल, विजय अरोड़ा, कुलवंत सिंह पसरीचा, राज कुमार मलिक, रमेश चंद्र अग्रवाल, विकास सिंगला, दड़ौच आदि मौजूद थे।