पुलिस ने 42 हजार लीटर लाहन, 40 लीटर शराब, 21 तरपालें, 2 मोटरसाइकिल तथा एक मोबाइल फोन बरामद, आरोपी फरार

0
567

होशियारपुर (सौरभ बागी): विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों पर एस.एस.पी. ध्रुमन एच निंबले द्वारा जिले में नशों के खिलाफ अभियान के तहत जिला पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना दसूहा के गांव टेरकियाना के साथ लगते ब्यास दरिया के मंड क्षेत्र में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा नाजायज शराब की स्मगलिंग करने व यह अवैध शराब लोगों को पिलाने के लिए गैर स्थान पर भट्ठिया लगा बड़े स्तर पर तैयार की जा रही है। यदि अभी रेड किया जाए तो भारी मात्रा में नाजायज शराब की बरामद हो सकती है ।
सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए डी.एस.पी. रंजीत सिंह के नेतृत्व में थाना दसूहा के मुख्य अधिकारी की रेड टीम तैयार कर सर्च अभियान चलाया गया। जिस दौरान पुलिस को देख कर अवैध शराब तैयार करने वाले समग्र ब्यास दरिया में छलांग लगा कर भागने में कामयाब हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है। इस संबंध में मुकदमा नंबर 26 दिनांक 11 फरवरी 2022 आबकारी एक्ट थाना दसूहा में तरसेम सिंह उर्फ काला पुत्र गज्जन सिंह निवासी मौचपुर जिला गुरदासपुर तथा 2 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध दर्ज किया गया। इस स्थान से काफी मात्रा में लाहन और अन्य सामान बरामद हुआ है। जिनमें लाहन 42 हजार लीटर, अवैध शराब 40 लीटर, 21 तरपालें, 2 मोटरसाइकिल तथा एक मोबाइल फोन शामिल है।
विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक जिले में आबकारी एक्ट के तहत 59 मामले दर्ज कर 52 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं तथा इनके पास से 1,46,290 मिली लीटर नाजायज शराब, 19 लाख 61 हजार 850 एम. एल. अंग्रेजी शराब तथा 2,35,110 लीटर लाहन बरामद की गई है। पिछले समय दौरान हुए चुनावों के मुकाबले वर्तमान समय में होने वाले चुनाव के दौरान आबकारी एक्ट के अधीन हुई बरामदगी काफी ज्यादा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here