पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस में चली गोली, दहशत का माहौल

0
230

चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी (पी.यू.) कैंपस में इन दिनों छात्र परिषद चुनाव का प्रचार जोरों पर चल रहा है। इसी बीच शुक्रवार की शाम पुलिस को लड़कों के होस्टल नंबर-5 के पास फायरिंग की सूचना मिली। उसके बाद डी.एस.पी. सेंट्रल गुरमुख सिंह और सेक्टर-11 के एस. एच.ओ. जसबीर सिंह समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। जांच के दौरान पुलिस ने मौके से चार युवकों को हिरासत में लिया। पुलिस ने इनके पास से एक खिलौना पिस्टल भी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक युवक ने खिलौने वाली पिस्टल से पटाखे चलाए थे।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान 4 युवकों को हिरासत में लिया। पता चला है कि उक्त युवक ने खिलौना पिस्तौल से पटाखे चलाए थे। यह देख किसी ने पुलिस को सूचना दी कि फायरिंग हुई है। जांच के दौरान पता चला कि दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। वहां उक्त गुट के युवकों ने टॉय पिस्टल से पटाखे चलाए। इससे आसपास मौजूद छात्रों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। सूत्रों की माने तो पुलिस की गिरफ्त में आए युवक पर आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here