रयात बाहरा में लोहड़ी का पर्व मनाया गया

0
440

होशियारपुर। रयात बाहरा एजुकेशन सिटी में लोहड़ी का पर्व परंपरागत तरीके से मनाया गया | इस मौके छात्रों ने लोहड़ी के गीत गा के अध्यापकों से लोहड़ी मांगी। इस मौके पर छात्रों के साथ अपने विचार बांटते हुए कैंपस डायरेक्टर डॉ चंद्र मोहन ने कहा कि लोहड़ी की रात परिवार और सगे-सबंधियों के साथ मिल बैठ कर हंसी-मजाक, नाच-गाना कर रिश्तों में मिठास भरने, सद्‍भावना से रहने का संदेश देती है। यह त्यौहार प्राचीन समय से मनाया जाता रहा है |

– अध्यापकों ने छात्रों के साथ मनाया त्यौहार , गीत गा के अध्यापकों से लोहड़ी मांगी

उन्होंने कहा कि यह त्योहार कृषि और प्रकृति के लिए समर्पित होता है। इस दिन किसान अपनी नई फसलों को अग्नि में समर्पित करते हैं और भगवान सूर्यदेव को धन्यवाद अर्पित करते हैं। लोहड़ी का पर्व सुख-समृद्धि और खुशियों का प्रतीक है। लोग इस त्योहार को मिलजुल कर मनाते हैं | इस मौके डॉ रंगराज सिंह , डॉ मीनाक्षी ,डॉ पल्लवी पंडित , डॉ कुलदीप वालिया , डॉ सुखमीत बेदी , डॉ ज्योत्सना , डॉ गौरव पराशर, प्रिं प्रेम लता, प्रो मनप्रीत भाटिया , सीवी जोशी , कुलदीप राणा ,हरिंदर जस्वाल , गुरप्रीत बेदी के अलावा छात्र मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here